संपत्ति के नुकसान की दंगाइयों से वसूलेंगे पाई पाई, कितने ही रसूखदार हो कार्रवाई से बचेंगे नहीं दंगाई: सीएम धामी (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के आरोपियों के खिलाफ सरकार और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि घटना में जितनी भी सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान हुआ है, उसकी पाई पाई दंगाइयों से वसूली जाएगी।


सीएम धामी ने कहा कि दंगाई चाहे कितने भी रसूखदार हो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा। दंगाइयों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि, उन्हें एहसास होगा कि वह आज से खेल रहे थे। अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार और प्रशासन अवध अतिक्रमण को हटाने का काम कर रही है। दंगों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी घटना में लिप्त है उनके खिलाफ कानून अपना काम करेगा।