बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने गरुड़ में केएमवीएन की पार्किंग और रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों पर पर्यटन अधिकारी से रेस्टोरेंट व पार्किंग की निविदा की जानकारी चाही, लेकिन पर्यटन अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। डीएम ने नाराजगी जताते हुए उन्हें लताड़ लगाई और इसी सप्ताह निविदा निकालने को कहा। एसडीएम को भी इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए ।
डीएम पाल गरूड़ के टैक्सी पर्किंग का निरीक्षण करते हुए इसका विस्तारीकरण करने को कहा। उन्होंने नगर पंचायत के भवन का निरीक्षण करते हुए इसका कार्य समय से पूर्ण करने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटक आवास गृह बैजनाथ के हाल का व्यवसायिक उपयोग करने व यहां पर पुस्तकालय खोलने को कहा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा, कानूनगो देश दीपक वर्मा, पर्यटन अधिकारी पीके गौतम आदि मौजूद रहे।