41 बोतल 88 पव्वे शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। थर्टी फर्स्ट व आगामी नागर निकाय चुनाव को लेकर एसपी के निर्देशन में पुलिस का नशे के विरुद्व अभियान तेज हो गया है।SOG और थाना कपकोट पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना कपकोट क्षेत्र से 06 पेटी ( 41 बोतल 88 पव्वे)अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने थर्टी फर्स्ट और आगामी नागर निकाय चुनाव/आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत सभी थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से प्रभावी चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के सख्त निर्देश दिये है। सीओ अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में आज मंगलवार को प्रभारी एसओजी निरीक्षक सलाउद्दीन खान के नेतृत्व में SOG व थाना कपकोट पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना कपकोट क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त सचिन सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी- हिचोड़ी थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर, उम्र 26 वर्ष को स्वयं के जनरल स्टोर की दुकान में रखी 06 पेटी ( 41 बोतल 88 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।जिस आधार पर अभियुक्त उपरोक्त को मौके पर गिरफ्तार कर थाना कपकोट में मु0FIR No- 39/2024, धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।