बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। केदारनाथ दर्शनों के लिए यात्रियों को ले जा रहा एक बोलेरो वाहन अचानक गौरीकुंड के पास मंदाकिनी नदी जा गिरा। हादसे में एक की मौत हो गई, चालक समेत 14 यात्री घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही चौकी गौरीकुंड सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में जुटी। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र सोनप्रयाग पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर घायलों को हेली से रेस्क्यू कर एम्स (ऋषिकेश) भेजा गया। बुधवार लगभग सुबह 10 बजे सोनप्रयाग से गौरीकुंड की तरफ जा रहा बोलेरो वाहन अचानक गौरीकुंड से एक किमी पहले अनियंत्रित होकर लुढ़क कर मंदाकिनी नदी में जा गिरा। हादसे में कोलकाता निवासी 68 वर्ष के बुजुर्ग की मौत की सूचना है। यात्री केदारनाथ जा रहे थे।