डेढ़ लाख की चरस के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। एसपी चन्द्रशेखर घोड़के के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान एसओजी टीम ने अभिषेक कनवाल निवासी उडेरा बसेत तुनेड़ा उम्र 19 वर्ष को 472 ग्राम अवैध चरस के साथ मानीखेत के समीप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा एसओजी टीम की इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए 1000 रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की गयी। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कोतवाली में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।