
बागेश्वर। ड्रग फ्री उत्तराखंड 2025 विजन के दृष्टिगत एसपी चन्द्रशेखर घोडके के निर्देश और सीओ अजय लाल साह के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत कांडा पुलिस ने थाना क्षेत्र के कभाटा जंगल में कलमठ के पास से प्रेम लाल पुत्र जीत राम, निवासी ग्राम दानुथल, थाना कांडा जिला बागेश्वर उम्र 42 वर्ष को पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्व थाना कांडा में धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने एएसआई हरीश लाल, आरक्षी देवेश पांडे, शेर अकबर खान, चालक राजकुमार शामिल थे।