एक किग्रा चरस के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर।एसपी बागेश्वर के कुशल दिशा-निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध बागेश्वर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। बागेश्वर पुलिस टीम ने थाना कोतवाली क्षेत्र से 1.104 किलोग्राम अवैध चरस के साथ बरेली (उ0प्र0) निवासी को गिरफ्तार किया है।

अक्षय प्रहलाद कोण्डे पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशानुसार तथा छेत्राधिकारी बागेश्वर अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत आज गुरूवार को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत एसओजी प्रभारी निरीक्षक सलाउद्वीन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अमल करते हुए अनर्सा तिराहे से करीब 250 मी0 आगे भराड़ी रोड से शाबाद मोहम्मद पुत्र स्व0 श्री मल्लू बक्श, उम्र 22 वर्ष, निवासी-कोइना शीदीपुर, थाना-भमौरा, जिला-बरेली (उ0प्र0) को चैक किया गया तो उसके कब्जे से 1.104 कि0ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। मौके पर उक्त अभियुक्त को मय चरस के गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। उक्त सम्बन्ध में अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्व थाना कोतवाली बागेश्वर में धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार करने वाली टीम में राजभानु ,आरक्षी रमेश सिंह,आरक्षी भुवन बोरा,आरक्षी संतोष सिंह,आरक्षी चालक राजेन्द्र कुमार मौजूद थे।