50.99 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने 50.99 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक शिव राज सिंह राणा और पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अंकित कंडारी के नेतृत्व में SOG टीम व कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग ड्यूटी के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरटीओ ऑफिस से 100 मीटर आगे कमरूद्दीन गईल, पुत्र तारूद्दीन, निवासी सरेली पुरप्ता, तहसील दातागंज, थाना उसहेत, जिला बदायूं के कब्जे से 50.99 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई, जिसकी अनुमानित लागत करीब तीन लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस आरोपी को मौके से स्मैक के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली लाई। जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला प्रभारी, बसंत पंत, राजेश भट्ट, संतोष सिंह मौजूद थे।

बागेश्वर में स्मैक मामले का खुलासा करते पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन