बागेश्वर में ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर उप-चुनाव की अधिसूचना जारी, आचार संहिता लागू

ख़बर शेयर करें -

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायतों के विभिन्न कारणों से रिक्त हुए सदस्य ग्राम पंचायतों के पदों पर उप-चुनाव संपन्न कराने के लिए समय-सारणी निर्धारित कर दी गई है।

बागेश्वर, राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर बागेश्वर जनपद की सदस्य ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों और स्थानों पर उप-चुनाव कराए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने आज इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होते ही उन सभी ग्राम पंचायतों के संबंधित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है, जहां यह उप-निर्वाचन कराए जा रहे हैं। यह आचार संहिता मतगणना समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  पिंडर पुल निर्माण में देरी पर DM सख्त: वैपकोस अभियंता को 'कारण बताओ नोटिस' जारी, 3 दिन में मांगा जवाब

🗓️ उप-चुनाव की पूरी समय-सारणी

चरणतिथिसमय
नामांकन पत्र जमा करना13 और 14 नवंबरसुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
नामांकन पत्रों की जाँच15 नवंबरसुबह 10 बजे से
नाम वापसी16 नवंबरसुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक
निर्वाचन प्रतीक का आवंटन16 नवंबरअपराह्न 3 बजे से
मतदान20 नवंबरसुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक
मतगणना22 नवंबरसुबह 8 बजे से

🚨 उप-चुनाव निष्पक्ष कराने को नोडल अधिकारी नियुक्त

उप-चुनाव को निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने जिले के तीनों विकासखंडों के लिए नोडल और प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने गरुड़ जनता दरबार में निपटाए 72 मामले; बोले- "शिकायत निस्तारण में देरी बर्दाश्त नहीं"

मुख्य रूप से इन अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी:

  • कार्मिक व प्रशिक्षण: जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या
  • यातायात: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अमित कुमार
  • खान-पान एवं ईंधन व्यवस्था: जिला पूर्ति अधिकारी गोविंद बल्लभ पांडे
  • टेंट एवं बैरीकेटिंग: अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग संजय भारती
  • आदर्श आचार संहिता: परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण शिल्पी पंत
  • मतदाता सूची, मतपत्र एवं मतपेटी: जिला पंचायत राज अधिकारी सुंदर लाल
  • लेखन सामग्री व स्टेशनरी: जिला सेवायोजन अधिकारी प्रवीण चंद्र गोस्वामी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नियुक्त सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए उप-चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं।

Ad Ad Ad