यूपीएस नहीं ओपीएस: कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। केंद्र सरकार की ओर से लाई गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम का राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के कर्मचारियों ने विरोध शुरू कर दिया है। कर्मचारियों ने साफ कर दिया है कि वह पुरानी पेंशन बहाल करने की मन कर रहे हैं, और सरकार की नई यूपीएस स्कीम का विरोध किया जाएगा
बागेश्वर के लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के जिला अध्यक्ष अनिल जोशी ने कहा कि एक दशक से भी अधिक समय से कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार जो नई यूपीएस लाई है उससे कर्मचारी का हित होने वाला नहीं है। कहा कि कर्मचारियों की मग पुरानी पेंशन बहाल करने की रही है और सरकार को कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन लानी होगी। जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करेगी संगठन का संघर्ष जारी रहेगा। प्रदर्शन में जय दत्त पांडे, राजेंद्र सिंह देवली, ममता बिष्ट, दया, आनंद सिंह, अनिल जोशी,  गोकुल कुमार, भरत सिंह रावत, कमला रावत, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।