अब सीटी स्कैन के लिए नहीं लगानी पड़ेगी बाहरी जिलों की दौड़, जिला अस्पताल में हुआ सीटी स्कैन मशीन का शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन का शुभारंभ हो गया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत ने जिला अस्पताल में स्थापित सीटी स्कैन मशीन का क्षेत्रीय विधायक पार्वती दास की मौजूदगी में वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया। जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन के स्थापित होने से मरीजों को अब प्राइवेट अस्पताल या हायर सेन्टर नही जाना पड़ेगा। उनको यह अत्याधुनिक सुविधा यहीं पर मिलेगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने वर्चुअल संबोधन में  कहा कि सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। प्रदेश के सभी सुदूरवर्ती अस्पतालों में अत्याधुनिक मशीने,उपकरण देकर दूर दराज की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सहूलियत प्रदान करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन को लेकर जनता की काफी लम्बे समय से मांग थी, जिसे आज पूरा किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष बसन्ती देव ने स्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज हम सबके लिए बड़ा हर्ष का दिन है। जिले को सीटी स्कैन मशीन की सौगात मिली है। अब यहां के मरीजों को अल्मोड़ा, हल्द्वानी, देहरादून,बरेली के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। इसका लाभ यहां की स्थानीय जनता को मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 26 मेधावी हुए सम्मानित, डीएम के दी कठिन परिश्रम की सीख

  विधायक पार्वती दास ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. चन्दन राम दास ने जिला अस्पताल में अत्याधुनिक मशीने एवं उपकरण आदि व्यवस्थाओं और सुविधाओं को सुदृढ़ करने का जो सपना देखा था वह आज साकार हो गया। जिला अस्पताल में अब सीटी स्कैन मशीन, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे मशीन उपलब्ध है। जिसका लाभ यहां के लोगों को मिल रहा है और मशीनों के स्थापित होने से अब मरीजों को हायर सेंटर नही जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल को और बेहतर बनाने में जो कमियां रह गई है उसे दूर करने के लिए निरन्तर प्रयासरत रहूंगी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, अनुपस्थिति मिले पांच डाॅक्टर

    कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने जिले को सीटी स्कैन मशीन की सौगात मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम निरन्तर विकास के उद्देश्यों व लक्ष्यों के रूप में आगे बढ़ रहें है। सीटी स्कैन मशीन के मिलने से मरीजों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने वर्चुअल प्रतिभाग किया।

    इस अवसर पर एसडीएम बागेश्वर मोनिका,ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, रेडक्रॉस चेयरमैन संजय साह जगाती, व्यापार मंडल अध्यक्ष कवि जोशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनुपमा ह्यांकी,प्रभारी सीएमएस डॉ.एसपी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।