उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा रूट में ठेली और दुकानों पर लगानी होगी नेम प्लेट: सीएम धामी

ख़बर शेयर करें -


उत्तर प्रदेश के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी फैसला किया है कि कांवड़ यात्रा के रूट पर पड़ने वाले सभी होटल, रेहड़ी, ठेली वालों को दुकान के आगे अपना नाम लिखना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार के ऐसे ही निर्णय से इन दिनों राजनीतिक पारा चढ़ा हुआ है। हालांकि सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रदेश में यह निर्णय पहले ही लिया जा चुका है।

  सीएम धामी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 22 जुलाई से उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। हमने 12 जुलाई को कांवड़ यात्रा को लेकर एक बैठक की थी, जिसमें नेम प्लेट लगाने को लेकर फैसला कर लिया गया था। कुछ लोगों की तरफ से कहा गया था कि जो ठेले या दुकानें लगाते हैं, वह नाम और अपनी पहचान छिपाकर कारोबार करते हैं। इसलिए ये फैसला लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  जनता दरबार में दर्ज हुई 20 समस्याएं, डीएम ने सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ता से की फोन पर बात

सीएम धामी ने कहा कि किसी को परेशान करने या टारगेट के लिए ऐसा नहीं किया जा रहा है बल्कि इस फैसले का मकसद यह है कि सभी की पहचान के बारे में पता हो। हरकी पैड़ी पर कई ऐसी घटनाएं भी सामने आई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अपने भाईचारे की वजह से जाना जाता है। हम सभी लोग यहां शांतिपूर्वक रहते हैं।