ग्रामीण क्षेत्रों में अराजकता बढ़ती जा रही है। शुक्रवार की रात को बागेश्वर जिले के लाहुर घाटी के कई गांवों में अराजक तत्वों ने सड़क और पैदल रास्तों के किनारे लगी करीब 60 स्ट्रीट लाइट चोरों ने एक ही रात में उड़ा दी है। ग्राम प्रधान ने बागेश्वर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है। शनिवार को जाख के ग्राम प्रधान किशन सिंह परिहार ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र के जाख, नौकाना खुमटिया, कौलरौ, हड़बाड़ और पंद्रहपाली ग्राम पंचायतों में लगाई गई स्ट्रीट लाइट चोरी हो गई हैं। सभी लाइट एक साल पहले लगाया गया था। उन्होंने बताया कि शांत क्षेत्र में अचानक से चोरी की घटना होने के बाद क्षेत्र के लोग भी सहमे हैं। उन्होंने पुलिस से जल्द मामले की छानबीन कर चोरी करने वालों का पता लगाने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इधर, कोतवाल जगदीश सिंह ढकरियाल ने बताया कि चोरी की तहरीर मिली है। पुलिस टीम जांच में जुट गई है। जल्द ही चोरी के मामले को सुलझा दिया जाएगा।