
बागेश्वर। युवक के साथ मारपीट कर उसका फोन चोरी करने वालों को पुलिस ने खोज निकाला है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया है।
बैजनाथ थाना क्षेत्र के सिल्ली गांव निवासी युवक समीर के साथ दो युवकाें ने मारपीट की। उसके पास से 25 हजार रुपये की कीमत वाला मोबाइल फोन भी छीनकर बाइक से चले गए। पीडि़त के पिता विजेंद्र सोलंकी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 309(6)/351(2)/352 बीएनएस में केस दर्ज किया। एसआई विवेक भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी हर्षित लोहानी पुत्र स्व. अनिल लोहानी उम्र 19 साल निवासी ग्राम दर्शानी थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर और राजू थापा उर्फ अर्जुन पुत्र शंकर थापा उम्र 20 साल निवासी ग्राम टानीखेत थाना बैजनाथ जनपद बागेश्वर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक भी कब्जे में लिया है।