प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक, चालू वित्तीय वर्ष के कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर।जनपद दौरे पर पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने गुरूवार को जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने चालू वित्तीय वर्ष हेतु निर्गत धनराशि को समय पर खर्च करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ विभाग के कार्यो में धीमी प्रगति पर सीएमओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि स्वास्थ विभाग महत्वपूर्ण विभागों में से एक है लिहाजा कार्यो में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। साथ ही अधिकतर विभागों की प्रगति पर संतोष जाहिर किया। जिला योजना की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि जिला योजना केंद्र पोषित एवं राज्य पोषित योजनाओं का लाभ जनता तक सुलभता से पहुंचे। उन्होंने इन योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने हेतु सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की सामूहिक जिम्मेदारी बताया। उन्होंने निर्माण कार्यों और योजनाओं के अनुपालन में गुणवत्ता सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास कार्यों को गुणवत्ता एवं पारदर्शित के साथ काम करें, ताकि आम जनता को इन योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने जनपद में चल रहे विकास कार्यों की नियमित समीक्षा और निगरानी की बात कही, ताकि विकास कार्यों की गति और गुणवत्ता में कोई कमी न आए। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोंगो को योजनाओं का लाभ मिले तथा वे आत्मनिर्भर बनकर स्वावलंबी बन सकें। उन्होंने डेयरी विभाग को दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर इस दिशा में कार्य किया जाय। उन्होंने कहा कि गोट वैली योजना प्रदेश में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण स्थापित हो रही है। इसे और विस्तारित किए जाने की जरूरत है, अधिकारी लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी एक क्षेत्र को इस प्रकार से विकसित करें कि वे पूरे प्रदेश में एक मॉडल बने। उन्होंने रूरल टूरिज्म को विकसित करने के लिए इंटीग्रटेड प्लांन बनाने की बात करते हुए विभागों से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने युवा पीड़ी में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए विभागों को संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। वहीं मंत्री की मौजूदगी में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, जन-शिकायतों के निस्तारण तथा विभिन्न विभागों की सेवाओं को मौके पर ही उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर चर्चा की गई। मंत्री ने इस राष्ट्रव्यापी अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अधिकारियों को गांव में चौपाल लगाकर जन समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए है। इस दौरान जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला योजना मद में शासन से अवमुक्त धनराशि को जिले स्तर से भी शत-प्रतिशत विभागों को अवमुक्त किया जा चुका है। जिले में अभिनव प्रयासों के बारे में बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बेटियों के लिए मेरा सपना मेरा लक्ष्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। बेटियों का महिला ऑफिसरों के साथ प्रेरणादायक सवांद कराया जाता है। साथ ही कलेक्ट्रेट, विकास भवन में संचालित सरकारी दफ्तरों की कार्यशैली का विजिट करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों की आर्थिकी को मजबूती प्रदान करने के लिए मेडिसन एवं एरोमैटिक प्लांट शुरू किया है। औषधीय पौधों को जंगली जानवर भी नुकसान नही पहुंचाता है। जिलाधिकारी ने बताया कि जन शिकायतों के त्वरित निराकरण को लेकर हैलो बागेश्वर हैल्प डेस्क शुरू किया गया है। जिसमें लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं व शिकायतों का तत्काल समाधान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट,विधायक पार्वती दास, निवर्तमान अध्यक्ष जिला पंचायत/ प्रशासक बसंती देव,कपकोट ब्लाक के प्रशासक गोविन्द सिंह दानू, गरुड़ ब्लाक की प्रशासक हेमा बिष्ट, बागेश्वर की पुष्पा देवी,एसपी चन्द्रशेखर आर घोड़के, सीडीओ आरसी तिवारी,प्रभागीय वनाधिकारी ध्रुव सिंह मर्तोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारीय डॉ कुमार आदित्य तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सौन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।