उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा है। श चमोली जिले के गोपेश्वर जोशीमठ से दुखद खबर सामने आ रही है कि यहां बारात की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब बाराती मैक्स वाहन में वापस आ रहे थे । इस दौरान 70 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। 10 गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात 8:30 बजे बारातियों से भरी मैक्स जोशीमठ के समीप मारवाड़ी थैंग मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर 70 मीटर नीचे खेतों में जा गिरी दरअसल यह सभी बाराती थैंग गांव के कांडाखोला तो उसमें आनंद सिंह के बेटे प्रवेश की शादी में बारात में गए थे। बारात उरगम घाटी के कीमाणा गांव में गई थी। देर शाम जब कुछ बाराती मैक्स वाहन से लौट रहे थे तब गांव से करीब 2:30 किलोमीटर पहले यह हादसा हो गया हादसे में भलागांव की संगीता देवी 32 वर्ष और थैंग गांव के कमल सिंह 43 वर्ष की मौत हो गई। जबकि 10 अन्य गंभीर हो गए जिनमें 5 लोगों की हालत सीरियस बताई जा रही है। मैक्स में कुल 12 लोग सवार बताए जा रहे हैं।