विवाहित युवक का कमरे में मिला शव, छह माह पहले हुई थी शादी; पसरा मातम

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बागेश्वर जनपद के गरुड़ ब्लॉक अंतर्गत जिनखोला निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। युवक देवाल बाजार में किराए के कमरे में रहता था और पिछले छह माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। अचानक हुई इस घटना से परिजनों और क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है।

जिनखोला निवासी मनोज जोशी (32) जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। वे देवाल बाजार में किराए के कमरे में रहते थे।

यह भी पढ़ें 👉  तीन दिन से लापता युवक का जंगल में मिला शव, क्षेत्र में सनसनी

शनिवार शाम से संपर्क टूटा

बताया गया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे से मनोज का परिवार उनसे संपर्क नहीं कर पा रहा था। उनकी माँ और बहन रेनू ने कई बार फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। लगातार संपर्क न होने पर परिजनों की चिंता बढ़ी और उन्होंने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी।

यह भी पढ़ें 👉  घास काटने गई महिला पर गुलदार का हमला, मौके पर ही मौत

कमरा अंदर से बंद होने के कारण मकान मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी देवेंद्र भारती अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहाँ मनोज का शव कमरे में पड़ा मिला।

Ad Ad Ad