पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में भारत के पदकों का खाता खुल गया है। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में देश को पहला मेडल दिला दिया है। स्टार शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता। मनु इसके साथ ही ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला शूटर बन गई हैं। शूटिंग में 12 साल बाद देश को मेडल मिला है।
अपना दूसरा ओलंपिक खेल रहीं मनु भाकर ने कहा कि देश के लिए मेडल जीतकर अच्छा लग रहा है। इस वक्त वे सारे लोग याद आ रहे हैं, जिन्होंने मुझे इस सफर में साथ दिया। कहा कि अभी तो यह शुरुआत है, आगे और मेडल आएंगे।