युवक पर हमला करने के आरोपी गिरफ्तार, धारदार हथियार से आंख फोड़ने का आरोप

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। एसओजी टीम और कांडा पुलिस ने युवक के साथ मारपीट करने और खतरनाक हथियार से हमला कर उसकी आंख फोड़ने के दो आरोपियों को सहारनपुर और टिहरी गढ़वाल से गिरफ्तार कर लिया है।

  विगत 10 अप्रैल को कांडा थाने में वादी तनवीर पुत्र जमीर अहमद निवासी पाडली गुर्जर तेलीवाला, रुड़की जिला- हरिद्वार ने दो लोगों के खिलाफ मारपीट कर बांयी आँख फोड़ने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा- 323/326/504/34/ के तहत मामला दर्ज किया और विवेचना थानाध्यक्ष खुशवन्त सिंह ने स्वयं की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीओ अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम/टेक्निकल टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लारेंस विश्नोई गैंग ने नहीं सिक्योरिटी गार्ड ने दी सौरभ जोशी को धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सर्विलांस सैल की टेक्निकल टीम की लीड के आधार पर आरोपी नूर आलम पुत्र मौहम्मद दिलशाद निवासी- खन्जरपुर कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार, उम्र-29 वर्ष हाल पता अहमद कालोनी नया चिल्काना अड्डा थाना मण्डी जिला सहारनपुर को हिडोलाखाल बाजार जनपद टिहरी गढ़वाल से और दूसरे आरोपी शहजाद पुत्र मौहम्मद दिलशाद उर्फ निन्नू निवासी खन्जरपुर कोतवाली रुड़की जिला हरिद्वार हाल पता- नवाबगंज चौक घोसियोवाला मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र-31 वर्ष को उसके घर नवाबगंज चौकी घोसियावला सहारनपुर (यूपी) से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई  प्रहलाद सिंह, एएसआई पदम सिंह, आरक्षी वीरेंद्र सिंह, शेर अकबर खान, देवेश पांडेय, इमरान खान ( सर्विलांस/टैक्निकल टीम) शामिल थे।