देहरादून के सरखेत में बादल फटने से भारी नुकसान, कैबिनेट मंत्री आपदाग्रस्त क्षेत्रों का ले रहे जायजा (वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश ने प्रदेश के कई जिलों में भारी तबाही मचा दी। राजधानी देहरादून में भी बारिश का कहर टूटा है। जिले के रायपुर ब्लाक में शनिवार की तड़के बादल भी फटने से पुल बह गया है। कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच गए हैं। वह पूरे दिन नुकसान का जायजा लेने के साथ राहत बचाव के कार्य का निरीक्षण करेंगे।


सरखेत गांव में तड़के करीब 2.45 बजे की है। सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. इसके साथ ही देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए। भारी बारिश की वजह से मालदेवता पर बना पुल भी बह गया है। रायपुर ब्लाक में बादल फटने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गांव में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जबकि कुछ लोगों ने एक रिसॉर्ट में शरण ली है। शुक्रवार से लगातार शुरू हुई मूसलाधार बारिश की वजह से देहरादून के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने विकराल रूप ले लिया। तमसा नदी के उफान पर होने की वजह से माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर और टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है।तालाब भी क्षतिग्रस्त हो गया है। टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि भगवान की कृपा से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है‌।