नागरिकता संशोधन कानून यानी कि सीएए को लेकर फिर सियासत तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव जब नजदीक है। ऐसे में गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि चुनाव से पहले ही सीएए लागू होकर रहेगा।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमित शाह ने कहा कि सीएए देश का कानून है, इसका नोटिफिकेशन निश्चित रूप से हो जाएगा। चुनाव से पहले ही सीएए को अमल में आना है, इसमें किसी को कंफ्यूजन नहीं रखना है। उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ हमारे मुस्लिम भाइयों को गुमराह किया जा रहा है और भड़काया जा रहा है
सीएए केवल उन लोगों को नागरिकता देने के लिए है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न का सामना करने के बाद भारत आए हैं। यह किसी की भारतीय नागरिकता छीनने के लिए नहीं है।