बागेश्वर में बड़ी कार्रवाई: पांच बार सीज, स्टॉक में गड़बड़ी और ओवर रेटिंग मिली; संचालकों में हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया- सीसीटीवी में कमी और ओवर रेटिंग जैसे गंभीर मामले उजागर; लाइसेंस धारकों को एक हफ्ते में मांगा जवाब

बागेश्वर। जिले में शराब बिक्री और बार संचालकों की मनमानी पर आबकारी विभाग ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने निरीक्षण के बाद जिले के पांच बारों को सीज कर दिया है। इन बारों में स्टॉक इंट्री में गंभीर गड़बड़ी, सीसीटीवी व्यवस्था में खामी और ग्राहकों से ओवर रेटिंग (निर्धारित से अधिक दाम वसूलना) जैसे मामले पाए गए हैं। इस कार्रवाई से जिले के होटल और बार संचालकों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दशहरा (महानवमी) का अवकाश 'निर्बन्धित' से 'सार्वजनिक' घोषित

शासन के निर्देश पर हुई जांच

जिला आबकारी अधिकारी हरीश चंद्र ने बताया कि पिछले महीने शासन के निर्देश पर प्रदेश भर में शराब की दुकानों और बारों के निरीक्षण के लिए टीमें गठित की गई थीं। इसी क्रम में बागेश्वर जिले के गरुड़, कपकोट, कांडा और बागेश्वर क्षेत्रों में स्थित देशी-विदेशी शराब की दुकानों के साथ ही कई बारों की गहन जांच की गई।

आबकारी विभाग ने तत्काल प्रभाव से इन सभी पांचों बारों को सीज कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सार्वजनिक स्थानों पर हुडदंग पर पुलिस सख्त, मारपीट, गालीगलौज कर रहे दो गिरफ्तार

एक सप्ताह में मांगा गया स्पष्टीकरण

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि संबंधित बार लाइसेंस धारकों को एक सप्ताह का समय दिया गया है, ताकि वे अपना पक्ष विभाग के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो नियमानुसार लाइसेंस निरस्तीकरण सहित आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग की इस कार्रवाई से अवैध और अनियमतिता करने वाले संचालकों में दहशत का माहौल है।

Ad Ad Ad