
बागेश्वर। जिले में पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है। कोतवाली पुलिस ने 125 टिन अवैध लीसे से भरे वाहन को पकड़ा है। वाहन चालक और बरामद लीसे को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।
रविवार को कोतवाली पुलिस कोतवाल कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में स्नातक स्तरीय पदों की परीक्षा की तैयारियों को लेकर गिरेछीना रोड में अमसरकोट बेरियर के समीप चैकिंग अभिायान चला रही थी। इस दौरान वाहन संख्या यूके 01 सीए 0178 को रोका गया। लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका पुलिस को संदेह होने पर वाहन को जबरन रोककर उसकी तलाशी ली गई। वाहन का प्रयोग मुर्गियों के परिवहन में किया जा रहा था। आरोपी चालक ने मुर्गियों की जाली के अंदर लीसे के टिन छुपाकर रखे हुए थे। पुलिस टीम ने वाहन से 125 टिन अवैध लीसा बरामद किया। आरोपी चालक सूरज कुमार, निवासी चोरगलिया, नैनीताल को भारतीय वन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया। सीओ अजय लाल साह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त और बरामद लीसे को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।