केंद्रीय विद्यालय को जल्द मिलेगा अपना भवन, डीएम ने किया निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता के साथ कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अभियंता से केंद्रीय विद्यालय भवन की ब्लू प्रिंट के द्वारा जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि विद्यालय का निर्माण कार्य गुणवत्ता व मानकों के अनुरूप करते हुए तय समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित किया जाय।

गौरतलब है कि कांडाधार के पास कार्यदायी संस्था सीपीडब्ल्यूडी डिवीजन अल्मोडा द्वारा 1.6 हेक्टेयर क्षेत्र में रु. 24 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय भवन का नव निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त खेल मैदान, टाईप वन व टाईप फोर आवासीय भवन सहित अन्य कार्य भी किए जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 26 मेधावी हुए सम्मानित, डीएम के दी कठिन परिश्रम की सीख

निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य चंद्रशेखर तिवारी, राजीव पाठक, अवर अभियंता सीपीडब्ल्यूडी दीपक चमोली मौजूद थे।