विवेकानंद स्कूल के कमल ने प्रदेश में किया टॉप, विद्यालय के 21 परीक्षार्थी मैरिट सूची में शामिल

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान ने 99.20 प्रतिशत (496/500) अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप किया. वहीं हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज के जतिन जोशी ने भी 496/500 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है।


विवेकानंद विद्या मंदिर के छात्र कमल सिंह चौहान (14) रीमा क्षेत्र के किड़ई निवासी हैं. उनके पिता हरीश सिंह चौहान किसान हैं. माता पुष्पा देवी गृहिणी हैं. कमल चार भाई बहनों में सबसे छोटे हैं. कमल ने बताया कि उन्होंने किताबों के अलावा यूट्यूब से भी पढ़ाई की. वह बागेश्वर नगर में किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों को दिया. भविष्य में वह विज्ञान संकाय में गणित की पढ़ाई करना चाहते हैं. बागेश्वर उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परीक्षा परिणाम में इस बार विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज मंडलसेरा के छात्रों ने पूरे प्रदेश में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया है जहां हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय के छात्र कमल सिंह चौहान ने बोर्ड परीक्षा हाई स्कूल में 99.20 %अंक के साथ प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप किया। श्रद्धा जोशी ने 98.40% अंक के साथ प्रदेश में चौथा, मानस पंत ने 96.60% अंक के साथ 13 रैंक,हर्षिता मिश्रा 96.20% के साथ 15 वीं रैंक,योगिता जोशी 95.80% अंक प्राप्त कर सूबे में 17वीं रैंक प्राप्त की हाई स्कूल में विद्यालय के 16 छात्रों ने मैरिट लिस्ट में स्थान पाया है।12वीं की परीक्षा में विद्यालय के 5 छात्र छात्राओं ने प्रदेश मैरिट सूची में स्थान पाया है जिसमें सोमेश तिवारी 95.20% के साथ प्रदेश में 10 वीं,राहुल नगरकोटी 93.80% के साथ 16 वीं ,ज्योति जोशी 93.20% अंकों के साथ 19वीं,ज्योति 93% के साथ 20वीं, और दक्ष परिहार 92.60% अंकों के साथ प्रदेश में 22 वीं रैंक प्राप्त की इस प्रकार हाई स्कूल इंटर बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के 21 छात्रों ने मैरिट में स्थान पाकर रिकॉर्ड कायम किया।