खबर शेयर करें -बागेश्वर में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिट्स और जिला पत्रकार संगठन के सदस्यो ने कहा कि धर्मनगरी ऋषिकेश स्थित इंदिरानगर में शराब माफियाओं द्वारा पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है।
जानलेवा हमले में उनके सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोट आई हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया। इस समय वे एम्स ऋषिकेश में भर्ती हैं। पत्रकार के साथ हुयी यह घटना सीधे-सीधे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है। उन्होंने बताया कि योगेश डिमरी शराब के अवैध करोबार को लेकर लगातार खबर कर रहे थे। एक सूचना के आधार पर कल भी वे समाचार संकलन के लिए गये थे। जिस पर एक सुनियोजित तरीके से उन पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है घटना के पीछे एक बड़े शराब कारोबारी का हाथ है। उन्होंने जिलाधिकारी अनुराधा पाल के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा और मांग करते हुए कहा कि अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ बृहद अभियान चलाते हुए योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला करने वालों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा की अगर जल्द कड़ी कार्यवाही नही की गई तो सभी पत्रकार उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर दीपक पाठक जिलाध्यक्ष जिला पत्रकार संगठन बागेश्वर,जगदीश उपाध्याय प्रदेश संगठन मंत्री एनयुजे, शंकर पांडे जिलाध्यक्ष एनयुजे,बसंत चंदोला,रईस खान,कमल कांडपाल,सुंदर सुरकाली, महीप पांडे,लता प्रसाद,सुशीला मेहरा,सीमा खेतवाल सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।