काश्तकारों को उन्नत खेती के लिए करें प्रेरित: डीएम

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक विकास भवन सभागार में संपन्न हुई, जिसमें समिति के उपाध्यक्ष/जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, विधायक पार्वती दास, सुरेश गड़िया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी व समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि प्रगतिशील किसानों को शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएं साथ ही काश्तकारों को उन्नत खेती के लिए प्रेरित करें, ताकि उनकी आय में वृद्धि की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी डॉ गीतांजलि बंगारी ने बताया कि जिला योजना वर्ष 2022-23 में कृषकों को वितरित 316 कृषि यंत्रों की धनराशि 1.89 करोड़ थी, जिस हेतु वर्ष 2023-24 में कृषि यंत्रीकरण मद में व्यय करने के लिए जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति के समक्ष प्रस्ताव रखा, जिसे समिति ने अनुमोदित किया। बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि यंत्रीकरण में 1.30 करोड़ रखा गया है।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, परियोजना निदेश शिल्पी पंत, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, हरीश ऐठानी, इंद्रा परिहार, गोपा देवी, जर्नाजन लोहनी, नरेंद्र लाल, गोपाल सिंह, पूरन सिंह गड़िया, भावना देवी, मदन राम, सुनीता आर्या, सुरेंद्र सिंह खेतवाल, सुंदर सिंह दोसाद, उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ कमल पंत, ईई जल संस्थान सीएस देवडी, जल निगम वीके रवि, सिंचाई एमएम बिष्ट, लघु सिंचाई विमल सुंठा समेत अन्य विभागीय अधिकरी व समिति के सदस्य मौजूद थे।