उत्तराखंड के लिए 6 से 9 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 48 घंटे कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। रविवार को पांच जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और चम्पावत जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
हरिद्वार, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले के कई इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले कुछ दिनों भारी बारिश होने की संभावना है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। उन्होेंने अनावश्यक यात्रा न करने की भी सलाह दी।
इधर, गौरीकुंड के पास दो दिन पहले अचानक आई बाढ़ के कारण हुए भूस्खलन के बाद लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है। अब तक तीन लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार के अनुसार तीन नेपाली नागरिकों के शव को बरामद कर लिए गए, शेष लोगों की तलाश जारी है।