ऐपण में प्रतिभा, क्विज में राइका वज्यूला विजेता, दो दिवसीय किताब कौथिग संपन्न

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बैजनाथ में दो दिवसीय किताब कौथिग महोत्सव का विधिवत समापन हुआ। कौथिग में किताबी मेले के साथ स्कूली बच्चों के ऐपण और सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता हुई। ऐपण प्रतियोगिता में राबाइका पाये की प्रतिभा जोशी प्रथम, राइका पुरड़ा की गायत्री द्वितीय और कंट्रीवाइड स्कूल की कुसुम पांडेय तृतीय स्थान पर रही। सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में राइका वज्यूला पहले, राइका गरूड़ दूसरे और खोलिया विवेकानन्द इण्टर कालेज तीसरे स्थान पर रहा।


  महोत्सव में विभिन्न साहित्यकारों के पुस्तकों की परिचर्चा की गयी। पूर्व डीजीपी अनिल रतुड़ी द्वारा लिखित उपन्यास भवर एक प्रेम कथा पर उनके साथ विस्तृत परिचर्चा की गयी। प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा जनपद के मंदिरों एवं पर्यटक स्थलों पर लिखित कॉफी टेबल बुक का मुख्य अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह व पौधे भेंट किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, अनुपस्थिति मिले पांच डाॅक्टर

कौथिग की मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव राधा रतुड़ी ने किताब कौथिग महोत्सव में लगे बुक स्टॉलों का भ्रमण किया व पुस्तकें खरीदी।  विशिष्ट अतिथि पूर्व डीजीपी अनिल रतुडी ने विभिन्न साहित्यकार, लेखकों, रंगकर्मियों द्वारा कौथिग में भाग लेने पर उन्हें बधाई दी।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा पुस्तक मेला का मुख्य उद्देश्य बच्चों को किताबों के प्रति रूचि पैदा करना है। किताब कौथिक में ऐपण, क्वीज, आर्ट आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गयी जिससे बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही ऐसे गतिविधियों से बच्चों को सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सुन्दर नृत्य, नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमंत बिष्ट और आलोक पांडेय ने किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी सिंह, उप जिलाधिकारी हरगिरी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सिंह सोन, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्या, प्राचार्य डायट डॉ. एसएस धपोला, खण्ड शिक्षा अधिकारी कमलेश्वरी मेहता, पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, पद्मश्री माधुरी बर्थवाल, कुसुम पाण्डे, चारू तिवारी, गोपाल दत्त भट्ट, ललित पोखरिया, हेमंत बिष्ट सहित किताब कौथिक कमेटी सदस्य हेम पंत, दयाल पाण्डे, हेम खोलिया, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा, प्रकाश पर्वतीय, ललित तिवारी, कैलाश जोशी सहित अनेक साहित्य प्रेमी, स्कूली बच्चें जनता मौजूद थी।