बागेश्वर। कोतवाली पुलिस ने विगत शनिवार की रात को राजस्व क्षेत्र भैरुचौबट्टा में युवक की संदिग्ध परिस्थतियों में हुई मौत के मामले में नामजद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक का शव वाहन से लटका मिला था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 30 जून को वादी प्रकाश चंद्र पुत्र केशर राम निवासी ग्राम व पो. भैरुचौबट्टा जिला बागेश्वर ने राजस्व पुलिस क्षेत्र चौंरा मे मृतक मनोज कुमार के ह्त्या के संबंध में दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस क्षेत्र चौरा में नवीन नाथ उर्फ नब्बू पुत्र मंगल नाथ निवासी ग्राम व पो. भैरुचौबट्टा और नीरज कुमार पुत्र जगतराम निवासी ग्राम व पो. भैरुचौबट्टा तहसील व जिला बागेश्वर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। जिला मजिस्ट्रेट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना राजस्व पुलिस से नियमित पुलिस को हस्तांतरित की गई। एसपी अक्षय प्रहलाद कोंडे के आदेशानुसा मामले की विवेचना एसएचओ कैलाश सिंह नेगी के सुपुर्द की गई । दौराने विवेचना एसएचओ नेगी ने मय पुलिस टीम के आरोपियों को राजस्व पट्टी चौरा तहसील बागेश्वर से गिरफ्तार किया।