प्रदेश के चार जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, बारिश से 123 सड़कों पर ठप हुआ यातायात

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में फिलहाल मानसूनी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। बुधवार को देहरादून के अलावा नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जनपदाें में कहीं-कहीं एक से दो दौर भारी वर्षा हो सकती है। इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो रही है। इसे देखते हुए इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के चार जनपदों के अलावा अन्य पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है।
  इधर भारी बारिश से प्रदेश में 123 सड़कें बंद हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार देहरादून में 21, पिथौरागढ़ में 19, पौड़ी गढ़वाल 18, रुद्रप्रयाग 11, टिहरी 15, उत्तरकाशी 11, बागेश्वर में सात, अल्मोड़ा में चार, चमोली और नैनीताल तीन-तीन, ऊधमसिंह नगर में दो और चंपावत जिले में एक सड़क बंद है।