अवैध तरीके से उपखनिज ढुलान पड़ा भारी, नौ डंपर हुए सीज

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। जिले में खनन पर रोक के बावजूद अवैध तरीके से अप खनिज का ढुलान करना नौ डंपर संचालकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने जांच के बाद इन डंपर को को सीज कर दिया है।
  एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि पिछले दिनों अवैध उप खनिज परिवहन को लेकर का कपकोट थाने में केस दर्ज हुआ था। जिस मामले की जांच करते हुए जो डंपर चीज किए गए हैं। पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है।