
उत्तराखंड के खटीमा-ननकाना साहिब रोड पर खूनी टक्कर, संभल के रहने वाले थे सभी श्रमिक; पल भर में खुशियाँ मातम में बदलीं
दिवाली के महापर्व पर अपने परिवार से मिलने की आस लिए घर लौट रहे उत्तर प्रदेश के चार मजदूरों के लिए यह सफर जिंदगी का आखिरी सफर बन गया। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में खटीमा-ननकाना साहिब मार्ग पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे में चार श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा इतना भयानक था कि जिसने भी देखा, उसका दिल दहल गया।
कैसे हुआ भयानक हादसा?
पुलिस के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा खटीमा-ननकाना साहिब रोड पर तब हुआ जब मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की सीधी टक्कर सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन से हो गई। टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी और वाहनों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार चार मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सभी मृतक और घायल मजदूर उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले थे और खटीमा क्षेत्र में ठेकेदारी का काम करते थे। वे वर्षों बाद दिवाली मनाने के लिए अपने गांव लौट रहे थे।
घायलों की हालत नाजुक, रेफर किया गया
हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल खटीमा के सिविल अस्पताल लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि घायलों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
परिवारों की टूटी आस, मचा कोहराम
इस भयानक हादसे ने दिवाली की खुशियों को पल भर में मातम में बदल दिया है। मृतक मजदूरों के परिवारों में खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया। पुलिस ने बताया कि सभी मृतक और घायल संभल के निवासी थे।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है और राहत व बचाव कार्य पूरा किया। पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।


