बागेश्वर। बागनाथ मंदिर में होली समागम हुआ। जिले के कई गांव से आए होल्यारों ने मंदिर परिसर में खड़ी होली गायन किया। इस दौरान पूरा माहौल होली के रंग में रंग गया।
बागनाथ मंदिर में होली की चतुर्दशी के दिन जिला मुख्यालय और आसपास के कई गांव की होली पहुंचती है। रविवार को तल्ला कत्यूर और महाराड़ाफाट के 35 से अधिक गांव के होल्यार होली गायन करते हुए मंदिर परिसर में पहुंचे। दोपहर से करीब ढाई घंटे तक मंदिर परिसर में होली गायन हुआ। होली से पूर्व होल्यरों ने भगवान शिव को अबीर, गुलाल अर्पित किया।
मंदिर परिसर में होल्यारो ने हां जी शंभो तुम क्यों नहीं खेले होरी लला, मथुरा के ठाकुर हो हो हो समेत अन्य होली गीत गाए । इस दौरान नगर वासियों ने भी मंदिर में आकर होली गायन का लुत्फ उठाया।