बिना सत्यापन कराए किरायेदार रखना पड़ा भारी, पुलिस ने काटा मोटा चालान

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बिना सत्यापन कराए बाहरी लोगों को किराए पर कमरा देने वाले के खिलाफ पुलिस ने चलानी कार्रवाई की है।
   
एसपी चंद्रशेखर घोडके  के निर्देशन और सीओ अजय साह के पर्यवेक्षण में जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर लगातार बाहरी व्यक्तियों/किरायेदारों/मजदूरों/फड़ फेरी व रेड़ी/ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया जा रहा है तथा बिना सत्यापन किरायेदार/मजदूर रखने वाले मकान मालिकों व ठेकेदारों के  विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की जा रही है।
       अभियान के तहत एसीआई खष्टी बिष्ट कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत होटल ढाबों व मकान में किराएदारों, मजदूरों व नौकरों का सत्यापन चेंकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पंकज सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह निवासी जीतनगर बागेश्वर से उनके किरायेदार का विवरण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाने पर उक्त पंकज सिंह का अन्तर्गत धारा 52(3)/83 पुलिस अधिनियम में चालान कर 5000 रुपये जुर्माना वसूला गया।