आगामी 10 जून से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक अभियान चलाने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग का यह अभियान कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए चलाया जाएगा। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर टीकाकरण अभियान के लिए आशा कार्यकर्ता और एएनएम को जल्द ट्रेनिंग देने और 9 जून तक सर्वे कर टीकाकरण से वंचित लोगों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए है।
डीएम कुमार ने कहा कि हर नागरिक का कोविड टीकाकरण होना जरूरी है। सभी लोगों को दूसरी डोज के साथ ही अभियान के तहत बुजुर्गों को बूस्टर डोज भी लगाई जाएगी। उन्होंने सर्वे के दौरान दूसरी डोज से छूटे लोगों और बूस्टर डोज के लिए बुजुर्गों का भली-भांति सर्वे कर चिह्नीकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ संजय कुमार सिंह, एडीएम चंद्र सिंह इमलाल, सीएमओ डॉ सुनीता टम्टा, डिप्टी सीएमओ डॉ हरीश पोखरिया आदि मौजूद थे।