हरियाणा की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। नायब सिंह सैनी हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बनाए गए हैं। पीएम मोदी ने नए सीएम को बधाई दी। राज्य के बड़े नेता अनिल विज शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।
मंगलवार को दिन के समय मनोहर लाल खट्टर ने कैबिनेट सहित इस्तीफा दिया, जबकि शाम के समय नए सीएम और पांच मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। नायब सिंह सैनी हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह ओबीसी समुदाय से आते हैं। साल 1996 में सैनी को राज्य में बीजेपी संगठन की जिम्मेदारी मिली थी। इसके बाद 2002 में उन्हें भाजयुमो का जिला महामंत्री बनाया गया। साल 2012 में सैनी को अंबाला बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया। इसके बाद सैनी का प्रमोशन होता गया और वह 2014 में नारायणगढ़ से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। साल 2016 में सैनी को खट्टर सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया था।