हल्द्वानी। बरेली रोड के गड्ढे देखकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत काफी नाराज हुए और बीच सड़क पर बने गड्ढे के पास धरने में बैठ गए। पूर्व मुख्यमंत्री ने इसका वीडियो शोसल मीडिया में शेयर किया, जो काफी देखा जा रहा है। उन्होंने वीडियो के साथ एक पोस्ट भी लिखी है, जिसे यहां हूबहू दिया जा रहा है।
“ये NH109, बरेली रोड है। लालकुआं से लेकर हल्द्वानी तक जिसको सर्वाधिक महत्वपूर्ण रोड माना जाता है। आज से लगभग 8 महीने पहले मैं अपने सहयोगी हरिश चंद्र दुर्गापाल जी व कांग्रेसजनों के साथ इस सड़क को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ठीक करे, व्यवस्थित करें और जिसको हम बरेली रोड कहते हैं। इस क्षेत्र के लोगों को जिस तरीके से यहां के गड्ढों का सामना करना पड़ रहा है, उसका सामना न करना पड़े इसके लिए हम धरने पर बैठे थे। हमने इस प्रश्न को उठाया था। कुछ दिन काम चला, फिर काम ठप हो गया और अभी भी काम बहुत धीमी गति से चल रहा है। यदि 15 जुलाई, 2022 तक यह सड़क व्यवस्थित नहीं हुई तो मैं 1 दिन पूरा, यहां इस चिलचिलाती हुई धूप में धरने पर बैठूंगा। नेशनल हाईवे जो है बंद होगा, यदि सरकार हमको भी जेल में बंद करना चाहेगी, तो हम जेल में भी बंद होंगे, लेकिन इस प्रश्न को उठाएंगे।”