बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने ताम्र उद्योग के बढ़ावा देने के लिए अनूठी पहल की है। जल्द ही ताम्र से निर्मित विभिन्न प्रकार के वर्तन और अन्य आकर्षक उपहार विकास भवन परिसर विक्री केंद्र में लोगों को मिल सकेंगे ।
मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाउस ऑफ हिमालया के तहत ताम्र निर्मित वस्तुओं के विक्रय हेतु मूल्य निर्धारित कर लिए गए है। जिसमें ताम्र गिलास कीमत 300 रूपया है और ताम्र कलश का मूल्य 3500, जग 1200, बोतल 800, ताम्र पूजा आरती 1400, फूलदान 3000, छोटे व बडे गागर 1200 एवं 3500, तौली 800, म्यूजिक इंस्टू्रमेंट 8000, मोनाल निर्मित स्मृति चिन्ह 3000 रुपये है जो विक्री केंद्र में मांगानुसार मिल सकेंगे। इसके अतिरिक्त कीवी स्क्वैश 130 रूपया प्रति 750 ग्राम, कीवी जैम 150 प्रति 200 ग्राम, कीवी चटनी 150 प्रति 200 ग्राम, कीवी कैंडी 160 प्रति 200 ग्राम, कीवी कच्चा 300 रूपये प्रति किलोग्राम,लाल चावल 70 रूपये प्रति किलोग्राम और कुटकी 1500 रूपये प्रति किलोग्राम, ऐपण आर्ट एवं कस्तूरी मृग निर्मित स्मृति चिन्ह 3000 रूपये में मिल सकेंगे। कहा कि ताम्र का उपयोग स्वास्थ्य लाभ के साथ ही पूजन सामग्री के लिए किया जाता है। जिस कारण बाजार में इसकी अधिक मांग हो रही है। हिमालया हाऊस के तहत इसकी बिक्री होने से जहां जनता को आसानी से उचित कीमत में यह सामग्री उपलब्ध होगी वहीं ताम्र उद्योग को भी बढ़ावा मिलने से रोजगार के साधन सुलभ हो सकेंगे।