बागेश्वर। जिले में शारदीय नवरात्र में हर तरफ भक्ति और आराधना के रंग दिख रहे हैं। घर से लेकर मंदिरों तक और नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक लोग पूजा अर्चना और भजन आराधना के माध्यम से मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की स्तुति और पूजा कर रहे हैं।
नगर के नुमाइशखेत मैदान के एक छोर पर रामलीला मंचन हो रहा है तो दूसरी छोर पर दुर्गा और देवी पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कपकोट के केदारेश्वर मैदान और कर्मी में भी दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम है। खरही के जोशीगांव में भी दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। भराड़ी के ऐठाण के हरु मंदिर में नौबत पूजा हो रही है। हर तरफ उल्लास और भक्ति का रंग है।