पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाया, वित्त मंत्री को सड़कों पर दौड़ाया, पीएम समेत 10 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

ख़बर शेयर करें -

पड़ोसी देश में हिंसा बढ़ती जा रही है। प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल के घर पर हमला बोला और आग लगा दी। घटना में खनाल की पत्‍नी राज्‍यलक्ष्‍मी चित्रकार को भी प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया। वह बुरी तरह से जल गई थीं और उनकी मौत हो गई है। नेपाल के पीएम ओली, डिप्टी पीएम समेत कुल दस मंत्रियों ने अब तक इस्तीफा दे दिया है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आगजनी की घटना पूर्व प्रधानमंत्री के दल्लू स्थित उनके आवास पर हुई, जहां प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घर के अंदर घेरकर आग लगा दी थी। उन्हें गंभीर हालत में कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया था। यहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। इस घटना से हताहतों की बढ़ती संख्या में इजाफा हुआ है।
   प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का घर भी आग के हवाले कर दिया गया और वित्त मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल को काठमांडू की सड़कों पर लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है।
  सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में दिखा कि 65 वर्षीय वित्त मंत्री पौडेल सैकड़ों प्रदर्शनकारियों से बचते हुए भाग रहे थे। तभी सामने से एक युवक आया और लात मारकर मंत्री को गिरा दिया। मंत्री दीवार से टकराए लेकिन तुरंत उठकर फिर से दौड़ने लगे। प्रदर्शनकारियों ने कई मंत्रियों के घर पर आगजनी भी की। पीएम ओली के घर को भी आग के हवाले किया गया।