सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करना पड़ा भारी, पांच युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर जिले की पुलिस अलर्ट मोड पर है। कोतवाल पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसपी चन्द्रशेखर आर घोड़के के निर्देश पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग मचाने तथा शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। कोतवाली पुलिस को देवलचौड़ झटक्वाली पुल के समीप कुछ अराजक तत्वों द्वारा हुडदंग करने एवं गांव मे दहशत का माहौल पैदा करने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच अराजक तत्वों को धारा 170, 126, 135 BNS के तहत गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: अतिवृष्टि की चपेट में लेबर कैंप, नौ श्रमिक लापता

गिरफ्तार आरोपियों में भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम द्वारसो आरे, पुष्कर सिंह ग्राम द्वारसो आरे, हिमांशु सिंह दफौटी निवासी ग्राम तुनेडा, ललित भाकुनी उर्फ बब्लू भाकुनी निवासी ग्राम द्वारसाें आरे और विक्रम खड़ाई उर्फ बबलू ग्राम द्वारसो आरे हैं।