सड़क किनारे खड़े वाहनों में लगा दी आग, दो विधि विवादित किशोर लिए संरक्षण में

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों पर आग लगाने के आरोप में दो विधिविवादित किशोरों को संरक्षण में लिया है।
     विगत आठ मई को वादी मोहन सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम डोडिना रीठाबगड़, कपकोट ने थाना कपकोट पर आकर तहरीर देकर बताया कि सात मई की शाम करीब 9:00 बजे,उसकी ऑल्टो कार नंबर UK 02  6278 व एक अन्य मोटरसाइकिल पल्सर नंबर UK 04 B 8308, जो कि उसके घर के नीचे सड़क किनारे खड़ी की गई थी जिनमे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगाकर दोनों वाहन जला दिए हैं। तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में धारा 326 (F) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोड़के के आदेशानुसार घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित कर घटना का शीघ्र खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चैक करने के बाद दो विधि विवादित (नाबालिक) किशोरो उम्र 17 और 16 वर्ष को संरक्षण में लिया गया।  दोनों विधि विवादित किशोर को काउंसलिंग हेतु बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।