उत्तराखंड के पहाड़ों में जंगली जानवरों का आतंक बना हुआ है। पहाड़ों से गुलदार का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन गुलदार के हमला करने की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। वहीं गुलदार की दहशत से पहाड़ से लेकर मैदान तक लोग परेशान हैं। आए दिन पहाड़ों में गुलदार के आतंक की खबरें सामने आ रही है। वन विभाग पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि ताज़ा मामला आज शाम पाबौ ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले निसणी गांव का है जहां पांच वर्ष के बच्चे को गुलदार ने अपना शिकार बनाया। गुलदार के हमले से घायल बच्चे की मौत हो गई जिसके बाद परिवार में मातम छा गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाबौ ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले निसणी गांव का मासूम पीयूष खेलकर अपने घर लौट रहा था कि अचानक पूर्व से ही घात लगाये गुलदार ने पीयूष पर हमला बोल दिया। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा शोर शराबा करने के बाद गुलदार ने पीयूष को छोड़ दिया लेकिन जिसमें मासूम पीयूष ने दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान ने पाबौ चौकी इंचार्ज दीपक पंवार को दी। पुलिस चौंकी इंचार्ज दीपक पंवार व रविन्द्र भट्ट ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी के लिए भेज दिया। जिसके बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखा। उन्होंने वन विभाग से सम्पर्क कर गुलदार को जान से मारने की मांग की है वहीं इस घटना से क्षेत्र में भय बना हुआ है।