ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में पल-पल बदल रहा मौसम अब लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी करने लगा है। शुक्रवार को कपकोट के विचला दानपुर क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के कारण फल फसल और सब्जियों को भारी नुकसान हुआ है वहीं काश्तकारों की मेहनत पर भी पानी फिर गया है। कपकोट के विचला दानापुर के शामा, भनार, माजखेत, बड़ी पन्याली सहित कई गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई। लोगों के खेत, खलिहान सफेद नजर आने लगे। गौरतलब है कि क्षेत्र के गांवों में लोग सब्जी उत्पादन और फलों की खेती से आजीविका चलाते हैं। यहां आलू, कीवी, संतरा, सहित तमाम फल और सब्जियों का उत्पादन होता है हर साल की तरह किसानों को इस बार भी बेहतर उत्पादन की आस थी लेकिन बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है। प्रभावित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।