ब्रेकिंग: कार में धमाका, आठ की मौत, दो कारें भी जलीं, इलाके में हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

राजधानी दिल्ली में शनिवार शाम लाल किले के गेट नंबर-1 के पास उस समय अफरातफरी मच गई जब सड़क किनारे खड़ी एक कार में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके के तुरंत बाद कार में भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में पास खड़ी दो और कारें आ गईं और जलकर खाक हो गईं।

हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते इलाके में दहशत फैल गई।

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। यह इलाका शाम के समय काफी भीड़भाड़ वाला रहता है, जिससे नुकसान की आशंका और बढ़ गई।

धमाका सीएनजी लीक के कारण हुआ या किसी अन्य वजह से—इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार हर एंगल से जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है।

उधर, दिन में ही फरीदाबाद में 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने के बाद सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अलर्ट थीं। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कहा है कि दोनों घटनाओं को जोड़ना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन जांच एजेंसियों की सतर्कता बढ़ा दी गई है।

मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और इलाके को घेर कर जांच जारी है।

Ad Ad Ad