ऑल्टो कार में आठ सवारी बैठाना पड़ा भारी, वाहन सीज

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। वाहन में अधिक सवारी बैठाना वाहन चालक को पड़ा भारी, पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है।पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आर घोडके(IPS) के आदेशानुसार जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों/शराब पीकर वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/ओवर लोडिंग/ यातायात नियमों का उल्लंघन करने/बिना रिफ्लेक्टर बिना प्रदूषण एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत आज बृहस्पतिवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर कैलाश सिंह नेगी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK02TA-2712 कार को चैक करने हेतु रोका तो चालक द्वारा वाहन को चेकिंग स्थान पर ना रोक कर भागने का प्रयास किया, जिस पर वाहन को जबरदस्ती रोककर चेक किया तो वाहन ऑल्टो कार में आठ सवारियां बैठा रखी थी।वाहन चालक के पास मौके पर ड्राईविंग लाईसेन्स व बीमा प्रमाण पत्र नहीं था । जिस पर वाहन चालक का चालान अन्तर्गत धारा 192/177, 3/181, 146/196, 207 M.V.Act में कर वाहन को सीज किया गया तथा वाहन में बैठी सवारियों को पुलिस द्वारा अन्य वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान को भेजा गया। चालको को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु भविष्य के लिए हिदायत दी गयी ।उक्त चेकिंग अभियान लगातार जारी है l