
बागेश्वर। सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों/शराब पीकर वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लंघन करने/बिना रिफ्लेक्टर बिना प्रदूषण एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ पुलिस व्यापक अभियान चला रही है।
सीओ अजय लाल साह के पर्यवेक्षण में एएसआई प्रदीप गर्ब्याल द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान करन कुमार पुत्र गिरीश राम निवासी बेणी माधव वार्ड चौरासी कोतवाली बागेश्वर को मोटर साइकिल संख्या UK02A8583 को शराब के नशे में चलाते हुए पकड़े जाने पर वाहन को एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया। वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है। उसके डीएल निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
