
बागेश्वर। नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान एवं स्प्यूरियस दवाओं की रोकथाम के तहत औषधि निरीक्षक बागेश्वर पूजा रानी ने मंगलवार को कांडा क्षेत्र में स्थित मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया। कार्रवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की गहन जांच की गई।
निरीक्षण में मेडिकल स्टोर्स के लाइसेंस, पंजीकृत फार्मासिस्ट की उपस्थिति में दवाओं का क्रय–विक्रय, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, रिकॉर्डिंग स्थिति तथा एक्सपायरी दवाओं के सुरक्षित निस्तारण की व्यवस्था की जांच की गई। इसके साथ ही मंह प्रभावी औषधियों के खरीद–फरोख्त से जुड़े बिलों का सत्यापन भी किया गया। निरीक्षक ने नारकोटिक दवाओं की बिक्री सिर्फ डॉक्टर के वैध पर्चे पर ही सुनिश्चित करने के निर्देश पुनः स्पष्ट रूप से दिए।
जांच के दौरान चार मेडिकल स्टोर्स में अनियमितताएँ पाई गईं। औषधि निरीक्षक ने संबंधित स्वामियों को सात दिन के भीतर स्पष्टीकरण एवं अनुपालन आख्या कार्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। चेतावनी देते हुए कहा गया कि निर्धारित समय सीमा में अनुपालन न होने पर लाइसेंस निलंबन की संस्तुति की जाएगी। साथ ही सभी मेडिकल स्टोर्स को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 के तहत निर्धारित शर्तों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।





