बागेश्वर। एसपी चन्द्रशेखऱ घोडके के आदेशानुसार आगामी नागर निकाय चुनाव के दृष्टिगत व जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों/शराब पीकर वाहन चलाने/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने/यातायात नियमों का उल्लंघन करने/बिना रिफ्लेक्टर बिना प्रदूषण एवं शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के तहत मंगलवार को थाना कपकोट क्षेत्रान्तर्गत कपकोट पुलिस द्वारा पशु चिकित्सालय कपकोट रोड के पास चेकिंग के दौरान 1.वाहन संख्या UK02CA0310 बोलेरो पिकअप को रोक कर चेक किया तो वाहन चालक कृष्ण कुमार पुत्र हरीश राम निवासी नाचती रीठाबगड़ ,थाना कपकोट जनपद बागेश्वर जो कि शराब के नशे में चलाने पर ।2.वाहन संख्या UK02A9322 स्कूटी को रोका एवं चेक किया तो चालक धीरज सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी छतीना, जनपद बागेश्वर द्वारा स्कूटी को बिना ड्राइविंग लाइसेंस बिना हेलमेट व शराब के नशे में चलाया जा रहा था। जिस पर मौके पर उक्त दोनो चालकों का एल्कोमीटर टेस्ट कर वाहन को सीज किया गया एवं चालकों को हिरासत पुलिस लिया गया। शराब के नशे में चलाने पर एमवी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर वाहन सीज़ किया।